दूध के प्रॉडक्ट्स में मिलावट का मामला।

दूध के प्रॉडक्ट्स में मिलावट का मामला।

पंजाब के शहर नाभा में दूध और दूध से बनने वाले प्रॉडक्ट्स की मिलावट का धंधा जोरों शोरो से चल रहा है। वहीं जब इसकी भनक जब सेहत विभाग को लगी तो विभाग की टीम ने हीरा महल में अचानक चैकिंग कर तीन डेयरियों से पांच सैंपल भरे।

वहीं विभाग की चैकिंग की ख़बर सुनते ही बहुत सी डेयरी वाले अपनी दुकानों को ताले लगाकर रफ़ू चक्कर हो गए। वहीं सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि ज़्यादातर डेयरी वालों ने दुकान के बाहर कोई रेट लिस्ट नहीं लगाई। ये सारा कारोबार सेहत विभाग की आंखों में धूल झोंक छिपकर चलाया जा रहा था। वहीं प्रशासन के इस कदम से किसान काफी खुश है। क्योकि डेयरी मालिक नकली दूध का रेट घटाकर बेच रहे थे। जिससे किसान को उनके दूध का पूरा रेट नहीं मिलता था।

 

Leave a comment