The Accidental Prime Minister:अनुपम खेर पर केस दर्ज।

The Accidental Prime Minister:अनुपम खेर पर केस दर्ज।

The Accidental Prime Minister: मूवी को लेकर अनुपम खेर व अन्य के खिलाफ बिहार में हुआ केस दर्ज।

अनुपम खेर के लीड रोल वाली फिल्म 'The Accidental Prime Minister' अपने ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है। अब इस फिल्म के कलाकार अनुपम खेर और उनके सहयोगियों के खिलाफ बिहार की एक कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। इस शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के जरिए कुछ बड़े लोगों की छवि को खराब किया जा रहा है।

वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के चीफ ज्यूडिशल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में यह केस फाइल किया है। कोर्ट ने यह केस स्वीकार कर लिया है और इसकी सुनवाई 8 जनवरी को की जाएगी। अपनी याचिका में ओझा ने शिकायत की है कि अनुपम खेर और अक्षय खन्ना ने पूर्व PM मनमोहन सिंह और उनके तत्कालीन मीडिया सलाहकार संजय बारू की छवि को नुकसान पहुंचाया है।

फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जबकि अक्षय खन्ना ने संजय बारू की भूमिका निभाई है। ओझा ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस फिल्म के कारण उनकी व कई अन्य लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। अपनी शिकायत में ओझा कहा है कि फिल्म के जरिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की छवि को भी नुकसान पहुंचाया गया है। ओझा ने इस सभी कलाकारों के अलावा फिल्म के डायरेक्टर और प्रड्यूसर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है।

Leave a comment