लटक गया तीन तलाक बिल!

लटक गया तीन तलाक बिल!

शुक्रवार को राज्यसभा स्थगित होते ही संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया और इसी के साथ बहुप्रतीक्षित तीन तलाक बिल भी अब अगले यानी बजट सत्र तक लटक गया।

बिल को लोकसभा में बीते हफ्ते ही मंजूरी मिल गई थी लेकिन राज्यसभा में सरकार विपक्ष को तैयार करने में नाकाम रही। हालांकि, तीन तलाक बिल को राज्यसभा के अजेंडे में रखा गया था लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच जारी घमासान की वजह से इसपर चर्चा नहीं हो सकी। बता दें कि राज्यसभा में सरकार के पास बहुमत न होने की वजह से तीन तलाक बिल का रास्ता मुश्किल ही माना जा रहा था। अब तीन तलाक बिल पर कोई फैसला 30 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में होगा।शीतकालीन सत्र के खत्म होने की वजह से राज्यसभा में तीन तलाक बिल अब अटक गया है, तो वहीं लोकसभा भी सथ्गित हो गई है। बता दे राज्यसभा और लोकसभा अनिशिचितकाल के लिए स्थगित करे गई है, ऐसे में अब तीन तलाक का बिल भी टल गया है। अगर बात करें लोकसभा की तो लोकसभा में 16 बिल पेश किए गए थे जिसमें से 11 बिल पास कर दिए है। शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन होने की वजह  से  राज्यासभा में जीएसटी संशोधन बिल भी लटक गया है।

Leave a comment