टीम इंडिया की जीत में दिनेश कार्तिक चमके।

टीम इंडिया की जीत में दिनेश कार्तिक चमके।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में नाबाद 39 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।

कार्तिक जब बल्लेबाजी करने आए थे तो भारतीय टीम अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट खो चुकी थी। रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और केएल राहुल जैसे दिग्गज पवेलियन लौट चुके थे, कार्तिक पर तेज रन बनाने के साथ-साथ विकेट बचाए रखने का दबाब भी था। कार्तिक के बाद विजय शंकर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ी आने वाले थे, जिनके पास इंटरनैशनल मैचों का अनुभव बेहद कम है।

ऐसे में कार्तिक ने संभलकर शुरुआत करते हुए पांडे के साथ पहली कुछ गेंदों को संभलकर खेला और बाद में अपनी पारी को गति देने का काम किया। कार्तिक ने 25 गेंदों में 156 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके भी जड़े।कार्तिक के इस पारी से क्रिकेट फैंस बेहद खुश नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साल 2004 में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले कार्तिक पिछले 14 सालों से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। 

Leave a comment