भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, 10 साल बाद जीता सीरीज ।

भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, 10 साल बाद जीता सीरीज ।

INDIA VS NEWZEALAND- भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई मेंखेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया.

भारत ने जीत के लिए निर्धारित 244 रन के लक्ष्य को 43 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था. पांच मैचों के सीरीज में भारत ने 3-0 की बढ़त हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. गेंदबाजों के बाद शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को करारी मात दी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान विराट कोहली की टीम ने न्यूजीलैंड में भी पिछले दस साल में पहली जीत दर्ज की.

बता दें इससे पहले भारत ने 2009 से अब तक यहां एकमात्र वनडे सीरीज खेली थी जिसमें हार झेलनी पड़ी. पिछले एक साल में विदेशी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत की यह तीसरी जीत है. इंग्लैंड में भारतीय टीम नहीं जीत सकी है जहां इस साल विश्व कप भी होना है.

वहीं एक टीवी शो पर महिला विरोधी बयानबाजी के चलते निलंबन झेल चुके हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद यह पहला मैच था. जिसमें उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन देकर दो विकेट लिये. भारत की यह जीत एकतरफा ही रही जिसमें कप्तान विराट कोहली ने 74 गेंद में 60 और उपकप्तान रोहित शर्मा ने 77 गेंद में 62 रन बनाए.

Leave a comment