सुजुकी की नई 150cc स्पोर्टी लुक वाली बाइक।

सुजुकी की नई 150cc स्पोर्टी लुक वाली बाइक।

 
इंडोनेशिया आॅटो में सुजुकी ने अपनी नई बाइक से पर्दा उठाया है। इस बाइक का नाम Suzuki GSX150 है। इसको 2018 गायकिंडो इंटरनैशनल आॅटो शो यानी जीआईआईएस में पेश किया गया है। यह सुजुकी की स्पोर्टी GSX-S150 बाइक पर बेस्ड है।
इसको रेग्युलर 150सीसी कम्युटर बाइक जैसा डिजाइन किया गया है। इस बाइक को खासतौर पर दक्षिण पूर्वी एशिया के लिए तैयार किया गया है। इंडोनेशिया में इसे लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसके लॉन्च किए जाने की उम्मीद कम ही है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि भारत में सुजुकी पहले से ही Gixxer और Gixxer SF बाइक्स को बेचती है। इसमें स्टाइशिल टैंक, एलईडी हेडलैम्प आदि फीचर हैं जो कि इसको स्पोर्टी लुक देते हैं। लेकिन इस 150सीसी बैंडिट बाइक कम्युटर ही है। इसके फुटपेग्ज को सेंटर में रखा गया है। इसके साथ ही इसमें फ्लैट हैंडलबार और सिंगल सीट है। 
 
Suzuki Bandit 150 में 147.3 cc, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 19 बीएचपी का पावर और 14 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावर आउटपुट भारत में बिकने वाली किसी 150सीसी बाइक के मुकाबले अधिक है। Suzuki Gixxer से तुलना करें तो 14.8 bhp और 14 Nm का पावर आउटपुट देती है। नई सुजुकी बैंडिट 150 बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स होगा जबकि जिक्सर में केवल 5 स्पीड यूनिट ही दी गई है। सुजुकी जीएसएक्स150 बैंडिट बाइक में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन अप फ्रंट और पीछे मोनोशॉक दिया गया है। इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं। बैंडिट 150 बाइक में सुजुकी एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं दे रही है। 

Leave a comment