CBSE पेपर लीक मामला विरोध में छात्र दिल्ली के जंतर पर प्रदर्शऩ।

CBSE पेपर लीक मामला विरोध में छात्र दिल्ली के जंतर पर प्रदर्शऩ।

CBSE दोबारा 10वी की गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा करा रहा है।इसी हफ्ते में दोनों पर्चो की नई तारीखों का ऐलान होगा।

वहीं पेपर दोबारा कराने को लेकर छात्रों में भी गुस्सा है। दोबारा पेपर कराना के विरोध में छात्र दिल्ली के जंतर पर प्रदर्शऩ कर रहे हैं। उधर, सीबीएसई का पेपर लीक मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भरोसा दिलाया है कि जिसने भी पेपर लीक किया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मैं बच्चों और उनके परिवार की परेशानी समझता हूं।जावड़ेकर ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि बच्चों को कितनी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं जिसने भी ये काम किया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। जावड़ेकर ने कहा कि दोषी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जब से मैंने सीबीएससी पेपर लीक के बारे में सुना है मैं भी ठीक से सो नहीं पाया हूं। आखिर में भी मैं भी एक पिता हूं।

 

Leave a comment