NHM कर्मचारियों की हडताल

NHM कर्मचारियों की हडताल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़तालपर है

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़तालपर है. अब तक करनाल, जींद, रेवाडी, सिरसा, भिवानी मे धरने का असर देखने को मिल रहा है कर्मचारियों की मांग  सेवा सुरक्षा नियम लागू करवाने  की है.

कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर जिला नागरिक अस्पताल के बाहर धरना दिया. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके कहा कि अगर सरकार ने मांगे नही मानी तो अनिशिचतकालीन हड़ताल करेंगें.

 कर्मचारियों के धरने का आज तीसरा  दिन है. जिस कारण स्टाफ नर्स, एंबुलेंस कर्मी, आपरेटर, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन व आरएनटीसी के हड़ताल में शामिल होने से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ा स्वास्थ्य सेवा के प्रभावित होने का सबसे ज्यादा असर एम्बुलेंस सेवा पर पड़ रहा है डिलीवरी विभाग में भी महिलाओं को सामान्य दिनों की अपेक्षा पूर्ण सुविधाएं नहीं मिल पा रही है गर्भवती महिलाओं को उनके परिजन बाईक और इ रिक्शा में लाने को मजबूर है.

हड़ताल पर बैठे एन एच एम  कर्मचारी ने कहा कि सरकार ने जो नियम बनाये थे उनको अब तक लागू नही किया गया और न ही सेवन पे कमीशन लागू हुआ है जो बहुत समय पहले लागू हो जाना चाहिए था,जो कि आज तक लागू नही हुआ सरकार पिछले लंबे समय से ऐसे ही घसीटते आ रही है.

 अपनी मांगो को लेकर आज लगभग दो सौ कर्मचारी हड़ताल पर है अगर मांगे नही मानी गयी तो अनिशिचत कालीन हडताल करेंगें एनएच एम् कर्मचारियों का ठंड और बरसात में भी धरना जारी जिस कारण आम जनता को दिक्कतों का सामनाकरनापड़ रहा है.

 

 

Leave a comment