हरियाणा के गांवों को मिली स्टार रेटिंग।

हरियाणा के गांवों को मिली स्टार रेटिंग।

छह स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले तीनों ही गांव पलवल जिले के है। इनमें जिनमें हथीन ब्लॉक का जैनपुर व जानाचौली गांव और पृथला ब्लॉक का नंगलान भीखूवाला गांव शामिल है।

पांच स्टार वाले तीन गांवों में पलवल जिले के दो गांव हैं। हसनपुर ब्लॉक का भांडोली व हथीन ब्लॉक का घरोट गांव है। जबकि तीसरा गांव रोहतक जिले के कलानौर ब्लॉक का काहनौर शामिल है। 4 स्टार पाने वाले 9 गांवों में नारायणगढ़ ब्लॉक के गांंव अकबरपुर व हरबो, फरीदाबाद का मादलपुर, फतेहाबाद जिले के नागपुर ब्लॉक के बनावाली सौतर व मल्हार, गुड़गांव का वजीरपुर, बरवाला ब्लॉक का बहबलपुर और हसनपुर ब्लॉक का रामगढ़ व करना गांव शामिल हैं। बता दे कि 7 प्रमुख क्षेत्रों में अव्वल रहने पर 7 स्टार दिए जाते है। इसके लिए रेटिंग राज्य सरकार देती है। अगर शिक्षा में ड्रॉप आउट यानि स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या कम होगी, तो एक स्टार मिलेगा। स्वच्छता में अव्वल रहे, तो दूसरा स्टार मिलेगा। लिंगानुपात में सुधार हुआ, तो तीसरा स्टार मिलेगा। बिजली चोरी थमी या बिजली बिल भरे गए या लाइन लॉस कम हुआ तो एक स्टार मिलेगा इस तरह सात क्षेत्रों में अव्वल रहने पर सात स्टार मिल जाएंगे।

 

 

 

Leave a comment