पतंजलि को लगा झटका।

पतंजलि को लगा झटका।

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की ग्रोथ पिछले एक साल में कमजोर हुई है। इसके पीछे पतंजलि की ज्यादातर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की तरफ से नैचुरल और हर्बल प्रॉडक्ट को लॉन्च किए जाने को वजह बताया जा रहा है।

कैंटर वर्ल्डपैनल डेटा के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पतंजलि के वॉल्यूम में अक्टूबर से मार्च 2018 तक 7 पर्सेंट बढ़ोतरी हुई, जबकि अप्रैल से सितंबर 2017 तक यह 22 पर्सेंट थी। यह इसके पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले क्रमश: 52% और 49% कम है, जो काफी बड़ी गिरावट है। यह हाल के दिनों में आई दूसरी रिपोर्ट है, जिसमें इशारा किया गया है पतंजलि ने अपने शिखर को छू लिया है। पिछले हफ्ते क्रेडिट सुइस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वित्त वर्ष 2018 में पतंजलि की सेल्स ग्रोथ में 4 साल बाद बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे पिछले के वित्त वर्ष तक कंपनी 100% सीएजीआर से ग्रोथ हासिल कर रही थी। हालांकि क्रेडिट सुइस ने पतंजलि की ऐक्चुअल सेल्स और ग्रोथ नंबर को लेकर कोई आकंड़ा नहीं दिया है। 

Leave a comment