प्रवासी भारतीयों की ऐसे होगी ‘मेहमाननवाजी’ ?

प्रवासी भारतीयों की ऐसे होगी ‘मेहमाननवाजी’ ?

जनवरी महीने में काशी में प्रवासी भारतीय सम्मलेन होना है। जिसने देश दुनिया से प्रवासी भारतीय आएंगेपीएम मोदी मेहमाननवाजी के लिए अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रहेंगे। इसको लेकर तैयारियां बड़ी जोर-शोर से चल रही है।

लेकिन काशी की स्वच्छता का हाल बेहाल है। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बीजेपी अपनी पीठ खूब थपथपाती है लेकिन, पीएम की काशी प्रवासी भारतीयों की मेहमाननवाजी के लिए कितनी तैयार है इसकी एक बानगी देखने को मिली भेलूपुर इलाके में यहां बीच सड़क पर कूड़ा फेंका हुआ है, कूड़े का उठान कब होगा इसकी कोई गारंटी नही। बनारस में कूड़े का अंबार तो है ही इसके साथ ही छुट्टा पशुओं का आतंक भी अपने चरम पर है। अब आप खुद ही सोचिए की अगर काशी की ऐसी प्रवासी भारतीयों के सामने जायेगी तो उनके मन में काशी की छवि कैसी बनेगी और स्वच्छ भारत मिशन पर कितना बड़ा सवालिया निशान लगेगा।

Leave a comment