RSS व्याख्यान श्रृंखला में बोले मोहन भागवत।

RSS व्याख्यान श्रृंखला में बोले मोहन भागवत।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिन के कार्यक्रम 'भारत का भविष्य' के अंतिम दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम में आए सवालों के जवाब दिए।

भागवत ने इस दौरान हिंदुत्‍व, जाति व्यवस्था, धारा-370, 35-ए, समलैंगिकता, जम्मू-कश्मीर और शिक्षा नीति जैसे मुद्दों पर जवाब दिए।राम मंदिर पर भागवत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण से हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद खुद ब खुद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विषय पर संवाद और परिचर्चा की जरूरत है।साथ ही भागवत ने कहा कि आज हम एक पहले से तय मानसिकता के साथ जी रहे हैं। जिसमें अंधेरे का अंश ज्यादा है। अंधेरे का सामना करने के लिए किसी लाठी की जरूरत नहीं है। अंधेरे को लाठी मार मार कर भगाएंगे तो वो नहीं जाएगा। लेकिन एक दिया दिया जलाएंगे तो अंधेरा चला जाएगा। पूरा जीवन साथ में चलना है, वो चल सकता है या नहीं यही देखना है।

Leave a comment