UP-विधानसभा में सपा-बसपा विधायकों का हंगामा,राज्यपाल पर फेंके कागज के गोले।

UP-विधानसभा में सपा-बसपा विधायकों का हंगामा,राज्यपाल पर फेंके कागज के गोले।

यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान  समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया.

सदन में जब तक भाषण चलता रहा, विपक्ष की नारेबाजी चलती रही. कुछ सदस्यों ने राज्यपाल को निशाना बनाकर कागज के गोले भी फेंके.

विपक्ष के इस कृत्य का विरोध करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक निंदनीय कदम है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनका जिस तरह का अपमान किया है, हम उसकी निंदा करते हैं. राज्यपाल राम नाईक अपना अभिभाषण पढ़ रहे थे और माननीय लोग अभद्रता की सीमा लांघ रहे थे. किसी भी सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में सदन को अच्छे ढंग से चलाने पर बात होती है, लेकिन जब सत्र चलता है तो बेकार की चीजों में समय बर्बाद किया जाता है. समाजवादी पार्टी अपनी गुंडागर्दी के आचरण से बाहर नहीं आ पा रही है.

दूसरी तरफ विधायकों के इस बवाल के दौरान एक सदस्य बेहोश भी हो गए. जब ये पूरा हंगामा चल रहा था, उसी वक्त समाजवादी पार्टी के विधायक विधायक सुभाष पासी वहां बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है.

इसके अलावा सपा विधायकों ने सदन के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश में आवारा जानवरों से हो रही किसानों को परेशानी और अवैध खनन की खुली लूट जैसे मुद्दों पर सपा विधायकों ने योगी सरकार को घेरा. इस दौरान गाय व किसान दोनों परेशान जैसे पोस्टर लेकर पहुंचे और मौजूदा सरकार को किसान विरोधी करार दिया.

बता दें कि आज से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. यह सत्र 22 फरवरी तक चलेगा और 7 फरवरी को योगी सरकार अपना तीसरा बजट पेश करेगी. इससे पहले आज जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई और राज्यपाल राम नाईक का अभिभाषण हुआ तो इस दौरान सपा-बसपा के विधायक वेल तक पहुंचकर हंगामा करने लगे.

 

Leave a comment