सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता।

सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता।

बेटियों को बचाने और पढ़ाने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन बेटियों को कोख में कत्ल करने वाले डॉक्टर थोड़े पैसों के लालच मव में ये घिनौना काम कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के कारण अब ये लोग नए तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, ऐसे में चलती कार को ही लिंग जांच और भ्रूण हत्या का अड्डा बना लिया। जो रात को अंधेरे में सुनसान जगह पर ले जाकर ये गंदा काम करते थे, जिसे सोनीपत स्वास्थ विभाग में धर दबोचा है।जानकारी के अनुसार, सोनीपत स्वास्थ विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली बॉर्डर के पास लिंग जांच और भ्रूण हत्या का घिनौना काम किया जा रहा है।

जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर इस गिरोह के पास भेजा। उसके बाद गिरोह के सदस्यों ने महिला को लिंग जांच के लिए बुलाया और अपनी कार में बिठा कर कुंडली बॉर्डर पर एक सुनसान जगह ले गए और एक कार के अंदर ही अल्ट्रासाउंड करने लगे।महिला के जरिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम उस कार को फॉलो कर रही थी जब स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उनके होश उड़ गए। इस डॉक्टर ने कार को ही अल्ट्रासाउंड सेंटर बना रखा था। कार के अंदर ही सारी मशीनें फिट कर रखी थी जिसके बाद पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया।पुलिस ने एक डॉक्टर सुभाष जैन, एक दलाल और कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 30 हज़ार रुपए भी बरामद कर लिए जो लिंग जांच की एवज में लिए गए थे। पुलिस तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पता लगाया जा सके इस गिरोह ने कहा कहा तक अपना नेटवर्क फैला रखा है।

Leave a comment