सोनीपत- सामूहिक आत्महत्या मामला।

सोनीपत- सामूहिक आत्महत्या मामला।

रसूखदार आरोपियों की जी हुजूरी कानून के रखवाले किस तरह करते हैं, इसकी एक बांगी सोनीपत से सामने आई है। जहां पुलिस सामूहिक आत्महत्या मामले में नामज़द आरोपी की गिरफ्तारी सिर्फ इस लिए नहीं कर रही

क्योंकि आरोपी एक राजनीतिक औहदे पर काबिज़ महिला का पति है।लाल घेरे की गिरफ्त में नजर आ रहा ये चेहरा उसी आरोपी प्रदीप मेहरा का है जो एक नहीं बल्कि चार चार लोगों की मौत का जिम्मेदार है।लेकिन कानून का शिकंजा अब तक आरोपी पर नहीं कस पाया है।दरअसल मामला सामूहिक आत्महत्या से जुड़ा है, जिसमें एकशख्स ने अपने दो मासूम बेटो और पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में प्रदीप मेहरा को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था।घटना को आज 15 दिन बीत चुके है। लेकिन आरोपी आज भी आज़ाद घूम रहा है।सिर्फ इस लिए क्योंकि आरोपी प्रदीप मेहरा की पत्नी ब्लॉक समिति चेयरमैन है और बीजेपी नेताओं के काफी करीबी है।खुद प्रदीप की भी बीजेपी के बड़े नेताओं से जान पहचान है।उधर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर दबाव में आकर कार्रवाई न करने, और मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया है।

 

 

Leave a comment