फेसबुक को हुआ घाटा लाखों लोगो ने छोड़ा।

फेसबुक को हुआ घाटा लाखों लोगो ने छोड़ा।

दुनिया की नंबर वन सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इन दिनों परेशानी झेल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में पांच करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने के आरोपों के बाद फेसबुक की कुल संपत्ति में सोमवार को करीब 37 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

इसके साथ ही कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी 6.06 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। अब नई मुसीबत के तौर पर लाखों यूजर्स इस प्लेटफॉर्म को छोड़ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों के दौरान डेटा लीक विवाद पर कंपनी द्वारा दी गई सफाई अभी भी फेसबुक यूजर्स में विश्वास बहाल नहीं कर सका है। बता दें कि साल 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों के वक्त डोनाल्ड ट्रम्प की मदद करने वाली एक ब्रिटिश फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के करीब पांच करोड़ यूजर्स की पर्सनल इन्फॉरमेशन चुराने के आरोप लगे हैं।

इन पांच करोड़ यूजर्स की जानकारियों का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में किया गया था।इन आरोपों के बाद अमेरिका और यूरोप में फेसबुक के खिलाफ कई जांच चल रहे हैं। इस वजह से बाजार में फेसबुक के खिलाफ कई तरह की अफवाहें भी हैं। इसका असर कंपनी के टर्नओवर पर पड़ा है। पिछले साल फेसबुक की आमदनी में मात्र 47 फीसदी ही इजाफा हो सका था। पिछली क्वार्टरली अर्निंग प्रेजेन्टेशन के दौरान फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद भविष्य की चुनौतियों की ओर इशारा किया था और कहा था कि यूजर्स का एग्रीगेट टाइम प्रति दिन करीब पांच करोड़ घंटे की दर से घट रहा है। इसकी वजह से विज्ञापन की राशि भी प्रभावित हुई है।

Leave a comment