दिल्ली-NCR में स्मॉग का कहर,जानलेवा हुई शहर की हवा, सांस लेने में हो रही दिक्कत

दिल्ली-NCR में स्मॉग का कहर,जानलेवा हुई शहर की हवा, सांस लेने में हो रही दिक्कत

दिल्ली-एनसीआर में हवा सांस लेने लायक भी नहीं रह रही। इससे सांस के रोगियों को काफी परेशानी हो रही है। वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल इमरजेंसी घोषित की है।  अस्पतालों में 35-40फीसद सांस के मरीज भी बढ़ गए हैं। यह स्थिति बच्चों, बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओं, अस्थमा और दिल के मरीजों के लिए प्राणघातक साबित हो सकती है। बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। वहीं बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसका ऐलान आज दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसकी जानकारी ट्विटर पर भी दी है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'दिल्ली में हवा की स्थिति बिगड़ रही है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। रविवार तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।'अपने अगले ट्वीट में सिसोदिया लिखते हैं, 'इस आदेश के तहत दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, सभी क्लासेज, रविवार तक बन्द रहेंगे।'बता दें कि मंगलवार को प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया था। लेकिन प्रदूषण कम नहीं होने से सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा करनी पड़ी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूल बंद करने की गुजारिश की थी।

Leave a comment