बारिश में भीगा सैंकड़ों बोरी गेहूं।

बारिश में भीगा सैंकड़ों बोरी गेहूं।

हम नहीं सुधरेंगे, ये बात, कुछ सरकारी अधिकारियों पर बिलकुल सटीक बैठती है।कन्नौज में अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर बड़े नुकसान की वजह बनी है। हम बात कर रहे हैं

कन्नौज के सौरिख इलाके में बारिश के पानी में भीगने वाली उन सैंकड़ों गेहूं की बोरियों की, जिन्हें पानी में भीगकर खराब होने से बचाया जा सकता था ।अगर, अधिकारी वक्त पर सुध लेते तो।दरअसल जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को मौसम विभाग ने पहले ही मौसम में तब्दीली आने की चेतावनी दे दी थी।जिसके बाद वो लगातार संबंधित अधिकारियों को लिखापढ़ी कर गेहूं को बारिश से बचाने के लिए सही इंतज़ाम करने की सूचना दे रहे थे। लेकिन लाख चेतवानी के बावजूद खाद्य विभाग अधिकारियों ने सुध नहीं ली।और सौरिख इलाके में वेयर हाउस के बाहर ट्रक में भरी सरकारी गेहूं की सैंकड़ों बोरियां बारिश के पानी में भीग गईआ।वजह खाद्य विभाग की ओर से गेहूं को बचाने का कोई इंतजाम नहीं किया गया था।बता दें कि दो दिन पहले भी पूर्व तिर्वा उप मंडी परिसर में भी हजारों बोरी गेहूं बारिश के पानी में भीगकर  खराब हो गया था।

Leave a comment