शिक्षा विभाग हुआ सख्त।

शिक्षा विभाग हुआ सख्त।

हरियाणा के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट बेहद खराब आने पर स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई को लेकर कमर कस ली है। जीरो से दस फीसदी से नीचे रिजल्ट वाले स्कूलों में तैनात शिक्षकों का ब्यौरा शिक्षा निदेशालय से सरकार ने तलब किया है।

खराब रिजल्ट आने से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा बेहद खफा है। शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग की एसीएस धीरा खंडेलवाल से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है इसके बाद खंडेलवाल ने निदेशालय से खराब रिजल्ट वाले स्कूलों को स्टाफ सहित रिकॉर्ड तलब किया है। जल्द ही होने जा रही उच्च स्तरीय बैठक में भी इस पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि दौ सौ से सवा दो सौ स्कूलों का रिजल्ट जीरो से दस फीसदी से नीचे है। ये वही स्कूल है जिनमें या तो शिक्षक ना के बराबर है या फिर गणित विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों का टोटा है। प्राथमिक जांच में ये भी सामने आया है कि फेल होने वाले छात्रों में से अधिकांश उन प्राइमरी स्कूलों से आए हैं जिनमें एक ही शिक्षक था। उसके बाद आठवीं तक भी इनकी पढ़ाई पर जोर नहीं दिया गया। नौंवी और दसवीं में भी इन्हे गणित और विज्ञान के शिक्षक नहीं मिले जिससे छात्र परीक्षा पास नहीं कर पाए। 

 

Leave a comment