प्रदेश में बढ़ते स्कूल बस हादसे, हर साल हजारों बच्चों की जाती है जान।

प्रदेश में बढ़ते स्कूल बस हादसे, हर साल हजारों बच्चों की जाती है जान।

प्रदेश में मासूम बच्चे स्कूल जाते वक्त अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। आए दिन स्कूली बच्चों के साथ कोई न कोई दुर्घटना सामने आती है। चाहे वो सडक हादसा ही क्यो न हो। ताजा मामला दिल्ली से सटे पलवल का है गांव धीरनकी के समीप मोडिश स्कूल की बस पलटने से 20छात्र-छात्राएं घायल हो गए।वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के गुरुग्राम में बच्चों से भरी स्कूली बस पर बिजली का पोल गिर गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुई। बता दे कि हादसे के वक्त स्कूल में 20 बस सवार थे। अब सवाल ये उठता है कि क्या मासूम की जान इतनी सस्ती है, मासूम बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? आखिर स्कूल द्वारा दी जा रही सुरक्षा को कौन करेगा सुनिश्चित ?

 

 

Leave a comment