रूस ने अमेरिका से लिया बदला।

रूस ने अमेरिका से लिया बदला।

रूस के पूर्व जासूस पर केमिकल अटैक का विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में अमेरिका से अपने60 राजनयिकों को निकाले जाने पर रूस ने भी वैसा ही पलटवार किया है।

रूस ने भी अपने यहां से 60अमेरिकी राजनयिकों को निकालने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं जिस प्रकार अमेरिका ने सिएटल में रूसी दूतावास को बंद करने का फैसला किया है,ठीक उसी तर्ज पर रूस ने भी एक अमेरिकी दूतावास को बंद करने की बात कही है।बता दें रूस ने भी अमेरिका के 60 राजनयिकों को निकालने का ऐलान कर दिया है। रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने कहा कि रूस में एक अमेरिकी दूतावास को भी बंद किया जाएगा। जासूस को जहर देने के मामले में अमेरिका समेत यूरोपीय संघ के कई देश रूस के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। अभी तक अमेरिका,जर्मनी,फ्रांस,पोलैंड समेत 18 देशों ने रूस के 100से अधिक राजनयिकों को निष्कासित करने का ऐलान किया है।

 

Leave a comment