महिला अपराधों में टॉप पर रोहतक।

महिला अपराधों में टॉप पर रोहतक।

महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए चाहे सख्त कानून बनाए जा रहे हों लेकिन हरियाणा जैसे प्रगतिशील राज्य में जमीनी स्तर पर कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा।

छेड़छाड़ एवं यौन हिंसा के हाल ही में लगातार सामने आए मामलों ने एक बार फिर महिलाओं के प्रति पुरुष प्रधान समाज के नजरिए पर गंभीर चर्चा छेड़ दी है। खास बात यह भी है कि अर्बन एरिया ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचल एवं छोटे कस्बों तथा उभरते शहरों तक में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में इजाफा हुआ है। हरियाणा की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले रोहतक सहित आसपास के कई जिलों में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की तुलना पिछले साल से करें तो वर्तमान स्थिति चौंकाने वाली है। यह भी पता चला कि आए रोज अपराध कम होने का दावा करने वाले नेता सरेआम झूठ बोलते हैं। पड़ताल में खुलासा हुआ कि मामला छेड़छाड़ का हो या फिर बलात्कार का, तकरीबन में तेजी दर्ज हुई है। इस सूरत में कई एन.जी.ओ. के साथ-साथ महिला एवं सामाजिक संगठनों तथा कालेज जाने वाली बहन-बेटियों ने भी अपनी आवाज उठाई है। एक स्वर बुलंद हुआ है कि अत्याचार बहुत हुआ, अब इस पर सख्ती से रोक लगनी ही चाहिए।

आवाज उठी है कि बेटियों पर पाबंदियां लगाने वाला हमारा पुरुष प्रधान समाज बेटों को अच्छे संस्कार दे और उनको मर्यादा में रहना सिखाए।महिलाओं के प्रति अपराध में रोहतक टॉप पर 2018में अब तक के आंकड़ों को ही देखें तो मालूम पड़ता है कि रोहतक, झज्जर, सोनीपत, भिवानी के अलावा चरखी-दादरी आदि क्षेत्रों में छेड़छाड़ के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस सभी जिलों में 18अप्रैल, 2018तक छेड़छाड़ के कुल 273केस दर्ज किए गए हैं जो पिछले साल से 174ज्यादा हैं। छेड़छाड़ के मामलों में रोहतक टॉप पर है।रोहतक में पिछले साल इस अवधि में 27केस दर्ज हुए थे जबकि इस बार यह आंकड़ा 98पर पहुंच गया है।  इसी प्रकार झज्जर में 33, सोनीपत में 52, भिवानी में 47और दादरी में 43केस छेड़छाड़ के रजिस्टर किए गए हैं। 3महीने और 18दिन में पुलिस रेंज के अंतर्गत आने वाले 5जिलों में बलात्कार के कुल 98केस रिपोर्ट हुए हैं जो पिछले साल से 39अधिक हैं। रोहतक में अब तक 29रेप केस दर्ज हो चुके हैं। भिवानी में पिछले साल के बजाय 13रेप केस अधिक दर्ज हो चुके हैं। सोनीपत में 25और झज्जर में 9मामले रिपोर्ट हुए हैं। इन सभी जिलों में बलात्कार की घटनाओं में पिछले साल की बजाय इस बार इजाफा दर्ज हुआ है।

 

Leave a comment