ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट तो मिलने लगी रेप

ऋचा चड्ढा  ने किया ट्वीट तो मिलने लगी रेप

अपने बेबाक बयानों से चर्चा में रहने वाली ऋचा चड्ढा इन द‍िनों एक ट्वीट को लेकर लोगों का गुस्‍सा झेल रही हैं। ऋचा उन अभ‍िनेत्र‍ियों में से हैं जो देश और समाज की तमाम समस्‍याओं को उठाती हैं और उस पर अपनी राय देती है। इसमें ल‍िए कई बार उन्‍हें लोगों के गुस्‍से का भी सामना करना पड़ता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। 

 बता दें क‍ि 5 मई को ऋचा ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट से एक ट्वीट क‍िया उन्‍होंने ल‍िखा क‍ि 'हां है भारत में हिन्दू धर्म को खतरा। हिंदू धर्म को खतरा है हिन्दुत्ववादियों से। धर्म बचाओ, हिन्दुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी...' इस ट्वीट के बाद ऋचा इंटरनेट यूजर्स के न‍िशाने पर आ गईं। लोगों ने उन्‍हें  Troll करना शुरू कर द‍िया कुछ यूजर्स ने उन्‍हें मर्डर और रेप करने तक की धमकी दे डाली। 

\"\"

\"\"

हालांक‍ि यूजर्स की इन धमक‍ियों से ऋचा डरी नहीं हैं। उन्‍होंने इस तरह के ट्वीट का जवाब बेबाकी से द‍िया है। ऋचा ने उन धमक‍ियों का स्क्रीनशॉट लेकर ट्वीटर पर पोस्ट किया है। इसके साथ ऋचा ने ये भी ल‍िखा क‍ि 'मैं टार्गेट किए जाने या फिर गाली दिए जाने की परवाह नहीं करती, देश में इतनी बेरोजगारी है अगर कोई 10 रुपए लेकर एक ट्वीट कर रहा है तो इसके लिए मैं उन्हें जज नहीं करने जा रही लेकिन रेप और हत्या की धमकी? कम ऑन ट्विटर इंडिया।'

\"\"

ऋचा को म‍िल रही इस तरह की धमक‍ियों के व‍िरोध में अभ‍िनेत्री स्‍वरा भास्‍कर और पूजा भट्ट उनके समर्थन में आ गई हैं। अभ‍िनेत्र‍ियों ने ट्वीट पर इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने के ल‍िए पुल‍िस से अपील की है। 

बता दें क‍ि इससे पहले ऋचा ने कठुआ रेप केस पर बयान द‍िया था। उन्‍होंने कहा था क‍ि हर चीज में कमी है। सबसे पहले तो समाज में कमी है। लोगों की मानसिकता ऐसी हो गई है। कठुआ में जो हुआ है..मैं पूछती हूं कि ऐसा शख्स मंदिर का पुजारी कैसे बना..किसने बनाया उसे पुजारी..ऐसा शख्स पुलिसवाला कैसे बना..एक आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म होता है..और आप कल्पना कर सकते हैं कि लोग इस मुद्दे पर भी सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। क्या हमारी इंसानियत इतनी मर चुकी है?

Leave a comment