यूपी पीएचसी LT शिक्षकों की भर्ती।

यूपी पीएचसी LT शिक्षकों की भर्ती।

यूपी के राजकीय इंटर कालेजों में LT शिक्षकों के 10,768 पदों के लिए 29 जुलाई को होने जा रही परीक्षा के लिए यूपी लोक सेवा आयोग ने बड़े पैमान पर तैयारियां करने का दावा किया है।

लोक सेवा आयोग के इतिहास में पहली बार राजकीय इंटर कालेजों में LTशिक्षकों की भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा आयोजित कर रहा है। इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। वहीं परीक्षा आयोजित करने के लिए 39 जिलों में 760 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं लोक सेवा आयोग के सचिव के मुताबिक निष्पक्ष और पारदर्शी ढ़ंग से परीक्षा आयोजित कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली जायेगी.. और सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। जिन परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगेंगे। उन परीक्षा केन्द्रों की वीडियो ग्राफी करायी जायेगी। आयोग की कई परीक्षाओं में इलेक्ट्रानिक उपकरणों के जरिए नकल की शिकायतों को देखते हुए इस बार परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की कड़ी जांच करायी जायेगी।

 

Leave a comment