पुलिस के लिए रेप आरोपी बाबा बना चुनौती।

पुलिस के लिए रेप आरोपी बाबा बना चुनौती।

महिलाओं से दुष्कर्म के आरोप के बाद फरार हुए सच्चिदानंद के उपर बस्ती पुलिस ने ईनाम की राशि को दोगुना कर दी है। सच्चिदानंद को पकड़ने में असफल पुलिस अब ईनाम के सहारे उसे गिरफ्तार करने का दांव खेल रही है।

बतादें कि बाबा सच्चिदानंद की ओर से साध्वियों से रेप मामले में ने बाबा सचिदानंद उर्फ दयानंद के ऊपर ईनाम की घोषणा की। सच्चिदानंद को पकड़वाने या पता बताने वाले को दी जाने वाली राशि को ढाई हजार रुपए से बढ़ा कर पांच हजार रुपए कर दिया गया है। बाबा को पकड़वाने वाले को ये इनाम बस्ती पुलिस की ओर से दिया जाएगा। बतादें कि बस्ती जिले के थाना कोतवाली थाने में बाबा और उसके साथियों के खिलाफ साध्वियों से जबरन रेप करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। ईनाम की रकम बढ़ाने के साथ ही एसपी ने कोतवाली प्रभारी के खिलाफ भी जाँच का आदेश अपर पुलिस अधीक्षक को दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाबा और उसके चेलों को पकड़ने के लिए शहर कोतवाल ने क्या किया है उसकी भी जाँच की जाएगी।इस आरोपी बाबा की गिरफ्तारी न होने से लगातार पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसकी वजह से बाबा के गिरफ्तारी की जिम्मेवारी अपर पुलिस अधीक्षक को दी गयी है।देखना यह है कि आखिर आरोपी बाबा और उसके चेलों की गिरफ्तारी कब तक की जाएगी।

 

Leave a comment