रकबर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 12 जगह चोट के निशान।

रकबर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 12 जगह चोट के निशान।

गोतस्करी के शक में मारे गए रकबर खान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि रकबर के एक हाथ और एक पैर की हड्डी टूटी हुई थी। रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों का कहना है कि चोट के बाद अंदरूनी रक्तस्त्राव हुआ होगा।

रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि पिटाई से रकबर खान की पसलियां भी दो जगह से टूटी हुई थी। पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम में डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता, डॉक्टर अमित मित्तल और डॉक्टर संजय गुप्ता शामिल थे। रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि रकबर के शरीर पर 12जगह चोट के निशान थे।डॉक्टरों का कहना है कि रकबर को अंदरूनी गंभीर चोट थीं, जिसके चलते शरीर के अंदर रक्तस्त्राव हुआ होगा। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी हालत में कई बार सदमे से भी जान जा सकती है।ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट केस की जांच टीम को सौंप दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर कराई गई फॉरेंसिक रिपोर्ट भी जल्दी मांगी गई है। गौरतलब है कि घटना स्थल पर कीचड़ में संघर्ष के निशान हैं। इस बीच भीड़ से बचकर भागने वाले रकबर खान के साथी असलम ने कहा है कि भीड़ ने पहले उन पर फायरिंग कर उन्हें रोका था। इसके बाद रकबर की पिटाई गई।

 

Leave a comment