जेल जाएगें एक्टर राजपाल यादव।

जेल जाएगें एक्टर राजपाल यादव।

दिल्ली की कड़कड़डूमा अदातल ने बॉलीवुड कलाकार राजपाल यादव को चेक बाउंस मामले में 6 महीने की सजा सुनाई है। राजपाल यादव पर अलग-अलग प्रकार के 7 मामले दर्ज कराये गए थे, जिनमें उनको दोषी करार दिया गया है।

अदालत ने अपने फैसले में राजपाल यादव को यह आदेश दिया है कि उनको अपने प्रत्येक मामले पर 1.60 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना होगा। जिसके मुताबित कुल मिलाकर राजपाल यादव को 11.2 करोड़ रुपये का जुर्माना भरना होगा।आपको बता दें कि अदालत ने बाद में राजपाल यादव को जमानत भी दे दी। मीडिया से बात करते हुए राजपाल यादव ने बताया है कि, वो कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और हायर कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल करेंगे।

असल में राजपाल यादव ने साल 2010 में अपनी फिल्म ‘अता पता लापता’ को बनाने के लिए दिल्ली के एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ रुपये उधार लिए थे। राजपाल यादव की यह फिल्म कुछ कारण को चलते साल 2012 में जाकर रिलीज हो सकी। फिल्म को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया। क्योंकि फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने में नाकाम रही, इस वजह से राजपाल यादव उधार ली गई राशि चुकाने में नाकामायब रहे। इसके बाद जिस बिजनेसमैन ने राजपाल यादव को रुपये उधार दिए थे, उसने अपना पैसा वसूलने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया।

Leave a comment