राजस्थान उपचुनाव- तीन सीटों के लिए मतदान जारी।

राजस्थान उपचुनाव- तीन सीटों के लिए मतदान जारी।

राजस्थान की दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

चुनाव की खास बात ये है कि देश में पहली बार दोनों लोकसभा सीटों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM पर प्रत्याशियों के नामों के साथ उनकी फोटो भी लगाई गई है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के निधन के बाद खाली हुई अजमेर संसदीय सीट पर कुल 23उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं महंत चांदनाथ के निधन के चलते खाली हुई अलवर संसदीय सीट पर 11प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उधर भीलवाड़ा की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से विधायक कीर्ति कुमारी की मौत के बाद खाली हुई मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विवेक धाकड़ और बीजेपी के शक्ति सिंह समेत कुल 14उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने अलवर के मोती डूंगरी के मतदान केंद्र में मतदान किया,मतगणना एक फरवरी को होगी। 

Leave a comment