राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन का अंतिम दौर दिल्ली में चल रहा है। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता दिल्ली में चयन समिति के साथ बैठक में जुटे हुए हैं।

उम्मीदवारों का नामांकन सोमवार से भरने शुरू हो जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पार्टियों के तय उम्मीदवारों के नामों को लेकर पहली सूची कभी भी जारी हो सकती है। दोनों मुख्य पार्टियों ने प्रदेश स्तर पर नामों के पैनल को अंतिम रूप दे दिया है। आपको बतादें कि शनिवार को बीजेपी में प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली स्थित अपने निवास पर वसुंधरा राजे, मदनलाल सैनी समेत कई बीजेपी नेताओं के साथ अंतिम चर्चा की। अब जावड़ेकर तय नामों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने रखेंगे। शाह के संशोधन के बाद सूची केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखी जाएगी। वहीं कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सचिन पायलट, अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के साथ उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा कर ली है। अब ये नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने रखे जाएंगे। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी सोमवार को इन नामों पर अंतिम मोहर लगा सकते हैं।

 

Leave a comment