मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला।

मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला।

बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स में गिरावट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. गांधी ने कहा कि स्टॉक मार्केट ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि अगर संसदीय भाषा में कहा जाए तो सेंसेक्स ने मोदी सरकार के बजट के खिलाफ एक ठोस 800अंकों का ‘नो कॉन्फिडेंस मोशन’ रखा है. इससे पहले गुरुवार को भी गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'चार साल बीत गए, अब भी किसानों से उचित मूल्य के वादे किए जा रहे हैं. चार साल बीत गए, तड़क-भड़क वाली योजनाएं. चार साल बीत गए युवकों को नौकरी नहीं मिली. शुक्र है कि बस एक साल बचा हुआ है.बता दें बजट के बाद शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 840 अंक गिरकर 35066 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयर का वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 256 अंक गिरकर 10760 के स्तर पर बंद हुआ है.

Leave a comment