गुजरात का चुनावी दंगल , राहुल गांधी ने पोरबंदर में की रैली।

गुजरात का चुनावी दंगल , राहुल गांधी ने पोरबंदर में की रैली।

गुजरात चुनाव के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को पोरबंदर पहुंचे। यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात केवल 5-10उद्योगपतियों का नहीं है बल्कि यह यहां के गरीब, किसान और छोटे उद्योगपतियों का है। राहुल ने नोटबंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी के समय जब आप लाइन में लगे थे तो आपने किसी सूट-बूट वाले के लाइन में लगे देखा। मैं बताता हूं क्यों नहीं देखा, दरअसल वो पहले से ही पीछे से घुस कर बैंक के अंदर एसी में बैठे थे। इससे पहले राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर पहुंचकर कीर्ति मंदिर का दौरा किया। पाटीदार कोटा आंदोलन नेता हार्दिक पटेल के लिए समर्थन और कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ये पहला मौका है जब राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं। महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर के कीर्ति मंदिर का दौरा करने के बाद राहुल मछुआरों से भी मुलाकात की। इस दौरान राहुल कहा कि यदि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अलग से मत्स्य मंत्रालय की स्थापना होगी।

Leave a comment