राहुल गांधी की झप्पी पॉलिटिक्स।

राहुल गांधी की झप्पी पॉलिटिक्स।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि बीजेपी के सांसद उन्हें देखकर 2 कदम पीछे हो जाते हैं। राहुल ने कहा, 'आजकल बीजेपी नेताओं को डर लगता कि कहीं मैं उन्हें गले ना लगा लूं। 

बता दें कि पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन के बाद अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया था। राहुल गांधी की इस हरकत की बीजेपी नेताओं ने काफी आलोचना की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी लीडर्स के विचार उनसे अलग हो सकते हैं लेकिन वह उनसे नफरत नहीं करते हैं। एक किताब की लॉन्चिंग के मौके पर उन्होंने कहा, 'आप अपनी पूरी ताकत से किसी का विरोध कर सकते हैं लेकिन उससे नफरत करना आपकी पर्सनल चॉइस है और मुझे लगता है कि यह समझना बहुत जरूरी है। मैं आडवाणी जी से असहमत हो सकता हूं और देश के प्रति मेरे विचार भी इनसे अलग हो सकते हैं। मैं आडवाणी जी के विचारों का पुरजोर विरोध कर सकता हूं लेकिन मुझे इनसे नफरत करने की कोई जरूरत नहीं है।' किताब लॉन्च के इस मौके पर राहुल गांधी के अलावा सीनियर बीजेपी लीडर लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे।

Leave a comment