राहुल गाँधी का राजघाट पर उपवास।

राहुल गाँधी का राजघाट पर उपवास।

2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक होते ही सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। दलितों के मुद्दे पर राजनीतिक दल मुखर हो उठे हैं। कांग्रेस ने देश भर में दलितों का उत्पीड़न बढ़ने की बात कहते हुए आंदोलन शुरू करने की तैयारी की है।

पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार(नौ अप्रैल) को राजघाट पर उपवास कर इसकी शुरुआत करने जा रहे। माना जा रहा है कि नजदीक आए कर्नाटक चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देजनर कांग्रेस दलितों से जुड़े मुद्दे उठाकर उनके दिल में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है।

विपक्ष को भाजपा को इसलिए भी दलितों के मुद्दे पर घेरने का मौका मिला है,क्योंकि सत्ताधारी बीजेपी के चार सांसद पत्र लिखकर खुलेआम दलित उत्पीड़न को लेकर संगठन और सरकार से नाराजगी जता चुके हैं। कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी विरोध प्रदर्शन का खुद नेतृत्व करेंगे। वे करीब एक दिन का उपवास करेंगे। उनके साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन सहित तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रहेंगे। कांग्रेस ने दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद को भी समर्थन दिया था।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस मुद्दे को पूरी तरह से भुनाने की कोशिश में है। ताकि चुनावों में दलित वोटों की फसल काटी जा सके। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार संसद नहीं चलने दे रही, जिससे बैंक घोटाले, दलित उत्पीड़न आदि घटनाओं पर बहस नहीं हो पा रही।

Leave a comment