दिल्ली से जहरीली पंजाब की हवा,पिछले चार दिनों में लुधियाना जैसे बड़े शहरों में 400 तक पहुंची हवा की इंडैक्स वेल्यू।

दिल्ली से जहरीली पंजाब की हवा,पिछले चार दिनों में लुधियाना जैसे बड़े शहरों में 400 तक पहुंची हवा की इंडैक्स वेल्यू।

पंजाब के लोग पिछले 4 दिनों से दिल्ली के मुकाबले ज्यादा जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडैक्स के मुताबिक लुधियाना जैसे बड़े शहर में हवा की इंडैक्स वैल्यू 400 तक पहुंच गई है जबकि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में लुधियाना के मुकाबले कम प्रदूषण दर्ज किया गया है। अमृतसर व मंडी गोबिंदगढ़ में भी हवा जहरीली होती जा रही है। पंजाब में इन 3 केंद्रों पर ही केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा आबो-हवा की पैमाइश की जाती है। पंजाब में किसानों द्वारा धान की पराली जलाए जाने की घटनाओं के चलते हवा लगातार प्रदूषित हो रही है। हालांकि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किसानों को पराली न जलाने की चेतावनी दी थी।

Leave a comment