आतंकी हमलें से दहला पुलवामा का दिल

आतंकी हमलें से दहला पुलवामा का दिल

आतंकी हमलें से दहला पुलवामा का दिल

जम्मु कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा इलाके में CRPF के काफिले पर बड़ा आतंकी हमले में सीआपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए, आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद हमले की जिम्मेदारी ली. पाकिस्तान के आतंकी जैश ए मोहम्मद ने कॉन्फ्रेंस के दैरान भारत को वो अपना नंबर वन दुश्मन बताया और इतना ही नहीं उसने प्रधानमंत्री मोदी को भी अपना दुश्मन बताया.

पुलवामा में हुए हमले को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया 

पीएम मोदी ने हमले की निंदा में कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला कायरता है हमारे वीर सैनिकों ने बलिदान दिया है। उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

राहुल गांधी ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया,और कहा कि  'मैं CRPF काफ़िले पर कायराना हमले से परेशान हूं. शहीदों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी हमले पर दुख जताया है.  महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'कोई भी शब्द इस भीषण आतंकी हमले की निंदा करने के लिए पर्याप्त नहीं है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आत्मिक नमन.जम्मू-कश्मीर में जिस प्रकार हालात बेक़ाबू हो रहे हैं, उससे पूरे देश में आक्रोश जन्म ले रहा है. भाजपा सरकार को चुनावी राजनीति छोड़कर देशहित में सक्रिय होना चाहिए.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए उन्होंने लिखाकि 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत कायराना एवं निन्दनीय है. हादसे में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं. इस दुःख की घड़ी में भारत को एकता दिखाने की आवश्यकता है.'

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा , 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज की ताज़ा आतंकी वारदात में बड़ी संख्या में जवानों के हताहत होने की घटना अति दुखद अति-निन्दनीय व गंभीर चिन्ता का विषय. कश्मीर में अमन बहाल हो तथा वह स्वर्ग बना रहे इसकी कामना व ईमानदार प्रयास दोनों ही जारी रखने की सख्त जरूरत.'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले में सीआरपीएफ़ के 30 जवानों के शहीद होने की ख़बर है. ये आतंकियों का बेहद कायराना और निंदनीय कृत्य है.
“मै शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन करता हूं और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.“जय हिन्द” ’’.

सीआरपीएफ के आईजी (आपरेशंस) जुल्फिकार हसन ने कहा, 'जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है. विस्‍फोट के बाद के हालात की समीक्षा घटनास्‍थल पर की गई है.'

Leave a comment