पहली ही मीटिंग में भाई से दूर बैठी नजर आई प्रियंका गांधी

पहली ही मीटिंग में भाई से दूर बैठी नजर आई प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली मीटिंग में भाई से दूर बैठी नजर आई आखिर क्यों..

गुरुवार को कांग्रेस की अधिकारिक बैठक में कांग्रेस की महासचीव प्रियंका गांधी ने हिस्सा लिया. इस दौरान वो अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अलग बैठी हुई थी. दरअसल प्रियंका गांधी को एक अच्छा संदेश देने के कारण राहुल गांधी से दूर वाली सीट अवांटित कीया गय़ी थी.कांग्रेस यह संदेश देने की कोशिश कर रही थी कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की छोटी बहन प्रियंका उतनी ही महत्वपूर्ण हैं, जितनी की उस मीटिंग में मौजूद अन्य कांग्रेस के महासचिव. कांग्रेस यह संदेश नहीं देना चाहेगी कि प्रियंका गांधी को गांधी परिवार का सदस्य होने के नाते कोई विशेष तवज्जो दी जा रही है. इससे न सिर्फ पार्टी के भीतर बल्कि आम लोगों में भी एक सकारात्मक संदेश जाएगा.

गौरतलब है कि महासचीव प्रियंका गांधी के औपचारिक रूप से 23 जनवरी को राजनीति में प्रवेश करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि वह उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 44 सीटों की कमान संभालेंगी. जबकि बाकी सीटों की जिम्मेदारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कंधों पर होगी. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा को राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में सोमवार से शुरू होने वाले राहुल गांधी के रोड शो में प्रियंका और सिंधिया के भाग लेने की भी संभावना है.

बता दें गुरुवार को बैठक में कांग्रेस ने ये फैसला किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में युवा जोश और अनुभव के मिश्रण को महत्व दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा दो-तीन चुनाव हार चुके नेताओं के स्थान पर नए चेहरों को आजमाया जाए.

 

Leave a comment