फ्रांस-भारत के बीच हुए अहम समझौते।

फ्रांस-भारत के बीच हुए अहम समझौते।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चार दिन के दौरे पर भारत में हैं।इस दौरान उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में 14अहम समझौते किए।

ये समझौते रेलवे, शहरी विकास, रक्षी, अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में किए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम सिर्फ दो सशक्त स्वतंत्र देशों और दो विविधतापूर्ण लोकतंत्रों के ही नेता नहीं हैं, हम दो समृद्ध और समर्थ विरासतों के उत्तराधिकारी हैं। ' उन्होंने कहा, 'हमारी रणनीतिक भागीदारी भले ही 20साल पुरानी हो, हमाले देशों और हमारी सभ्यताओं की आध्यात्मिक साझेदारी सदियों लंबी है।

'पीएम मोदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान ये भी कहा कि जमीन से आसमान तक कोई ऐसा विषय नहीं है जिसमें भारत और फ्रांस साथ मिलकर काम ना कर रहे हों।  इससे पहले, फ्रेंच राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचने के बाद राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड भी साथ रहीं।राजघाट पर बापू को नमन करने के बाद राष्ट्रपति मैक्रों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।इसके बाद मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।

 

Leave a comment