प्रद्युम्न मर्डर केस : आरोपी छात्र से CBI हेडक्वाेर्टर में पूछताछ

प्रद्युम्न मर्डर केस : आरोपी छात्र से CBI हेडक्वाेर्टर में पूछताछ

सनसनीखेज प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए गए गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र को गुरुवार सुबह पूछताछ के लिए सीबीआई अपने मुख्‍यालय लेकर पहुंची. यहां आरोपी छात्र से जांच एजेंसी घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है. जांच एजेंसी आरोपी छात्र से शाम पांच बजे तक पूछताछ करेगी. कहा जा रहा है कि सीबीआई अभियुक्‍त को गुड़गांव स्थित घटनास्‍थल पर भी ले जा सकती है. कल जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी को 3 दिन की सीबीआई रिमांड में भेजने के आदेश दिए थे. सीबीआई के मुताबिक आरोपी की आयु 16 साल से ज्‍यादा है. इससे पहले सीबीआई ने अपनी जांच में दावा किया था कि प्रद्युम्न की हत्या 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस स्टूडेंट ने परीक्षा को टालने के उद्देश्य से की थी. इस मामले में प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने सीबीआई जांच से फिलहाल संतुष्टि जताई है. प्रदयुम्न के पिता के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए उनके वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा था, "आरोपी छात्र की आयु 16-18 के बीच है. इसलिए हम चाहते हैं कि बोर्ड उसे वयस्क माने. केस की जल्दी सुनवाई होनी चाहिए.'

Leave a comment