प्रद्युम्न हत्याकांड में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,वरूण ठाकुर की याचिका पर होगा मंथन।

प्रद्युम्न हत्याकांड में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,वरूण ठाकुर की याचिका पर होगा मंथन।

प्रद्युम्न हत्याकांड में पीड़ित पिता की पीआईएल पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की रिपोर्ट पेश होनी है। 11 सितंबर को प्रद्युम्न के पिता बरुण ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल डाली थी। माननीय चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने उसी दिन मामले पर सुनवाई करते हुए सभी राज्यों को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा था। बरुण ठाकुर ने बताया कि दूसरी सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को पार्टी बनाते हुए सभी के चीफ सेक्रेटरी को अपने वकील इस पर लगाने को कहा था। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा हैं। हम चाहते हैं कि जैसा हमारे बेटे के साथ हुआ, वैसा किसी अन्य के साथ न हो। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पुख्ता कराना हमारा लक्ष्य है।

Leave a comment