करोड़ों की चोरी केस में पुलिस को कामयाबी।

करोड़ों की चोरी केस में पुलिस को कामयाबी।

कन्नौज जिले में पुलिस ने एक सप्ताह पहले व्यापारी के घर हुई चोरी करने वाले बदमाशों को दबोचने में सफलता पाई है। करीब सवा करोड़ की चोरी के दबोचा गया बदमाश कथित रूप से एक हिन्दू युवा वाहिनी का नेता है।

पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की रकम और गहना भी बरामद कर लिया है। बताया जाता है बालू खनन में घाटे को पूरा करने के लिए आरोपी ने चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक उन्होंने आरोपी के पास से डेढ़ किलो सोने के जेवरात, बत्तीस किलो चांदी के गहने और सोलह लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। वहीं, गिरफ्तार बदमाश के पास से 6 देशी तमंचा और 100 से अधिक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात गत 9 अक्टूबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के किराना व्यापारी अभिषेक गुप्ता के बन्द घर से पर हुआ था, जहां से आरोपी ने कुल 1 करोड़ 35 लाख की चोरी को अंजाम दिया था चोरों ने घर की तिजोरियों से 31 लाख की नकदी और 1 करोड़ कीमत के गहने चुराकर ले गये थे। यही वजह थी कि इतनी बड़ी चोरी के खुलासे के लिए कन्नौज एसपी ने कई टीमों को लगाया था।

 

Leave a comment