तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी।

तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं. पीएम आज और आने वाले कल को तीन राज्यों का दौरा करेंगे. इनमें ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड शामिल है.

इस दौरे में वो न केवल केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लॉन्च करेंगे बल्कि इन राज्यों के 18 लोकसभा क्षेत्रों से भी सीधे जुड़ेंगे. ये दौरा हर लिजाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम सबसे पहले आज ओडिशा जाएंगे. ओडिशा BJPके लिए काफी महत्वपूर्ण राज्य है. यहां फिलहाल BJDकी सरकार है लेकिन बीजेपी को कोशिश है कि अगली बार उसकी सरकार बने. मोदी अपने दौरे में दो सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और दो जनसभाओं को भी करेंगे. पहली जनसभा पश्चिम ओडिशा के झारसुगुड़ा में तो दूसरी मध्य ओडिशा के अनुगुल के तालचेर में करेंगे. मोदी दो सभाओं में राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे जिनमें संबलपुर, डेकानाल, बरगढ़, जाजपुर और सुन्दरगढ शामिल हैं. ओडीशा के बाद पीएम सीधे चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ जाएंगे. वो यहां जांजगीर चांपा में एक किसान सम्मलेन को संबोधित करेंगे.. इस मौके पर वह कई विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

 

Leave a comment