PM नरेंद्र मोदी ने एक तीर से साधे कई निशाने।

PM नरेंद्र मोदी ने एक तीर से साधे कई निशाने।

2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने गाजीपुर की रैली के जरिए राजभर और पासी समाज के वोटरों को साधने की कोशिश भी की। SBSP के वोटबैंक में भी सेंध की कोशिश।

मकसद यही है कि गठबंधन में होने के बावजूद लगातार पार्टी को निशाने पर ले रहे SBSPके मुखिया ओमप्रकाश राजभर के सामने इस समाज के अपने नेताओं को मजबूती से खड़ा किया जाए।

महाराज सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करने शनिवार को गाजीपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने एक तीर से कई निशाने साधे। एक तरफ जहां गाजीपुर की धरती से उन्होंने 2019लोकसभा चुनाव के लिए पूरे पूर्वांचल को साधा, वहीं दूसरी तरफ राजभर और पासी वोटरों को भी पार्टी से जोड़ने की कोशिश करते दिखे। यह इसलिए भी अहम है क्योंकि गठबंधन में शामिल होने के बावजूद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टीSBSPके अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अक्‍सर यूपी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में बीजेपी नेSBSP के वोट बैंक में सेंध लगाने की भी कोशिश की है।

पीएम मोदी ने शनिवार को गाजीपुर में महाराज सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया। उन्होंने महाराज सुहेलदेव की तारीफ करते हुए उन्‍हें मां भारती का सच्चा सपूत बताया। इस दौरान पीएम ने लोकसभा चुनाव से पहले राजभर समाज के लोगों को बीजेपी की तरफ आकर्षित करने के साथ ही इस समाज के अपने नेताओं को मजबूती से उनके सामने पेश करने भी कोशिश की।

Leave a comment