पीएम मोदी का अरुणाचल-त्रिपुरा दौरा।

पीएम मोदी का अरुणाचल-त्रिपुरा दौरा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर हैं।

सुबह अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस अरुणाचल प्रदेश से प्रकाश फैलता है, वहां से ऐसा प्रकाश फैलेगा कि पूरा देश देखेगा।

रैली में पूर्व प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले के प्रधानमंत्री के पास काम ज्यादा रहता था, तो वे आ नहीं पाते थे मैं यहां आए बिना रह नहीं पाता। उन्होंने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में पैसे की कमी नहीं है, लेकिन अगर बाल्टी में ही छेद हो तो पानी भरेगा क्या? हमारे देश में पहले ऐसे ही चला है।

आपकों बता दें कि त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में 18 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। त्रिपुरा में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है। बीजेपी राज्य में 'मोदी मैजिक' की रणनीति के तहत काम कर रही है. सोमवार और मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यहां कई रैलियां की थीं।

Leave a comment