साई दरबार में पीएम मोदी जारी करेंगे चांदी का सिक्का।

साई दरबार में पीएम मोदी जारी करेंगे चांदी का सिक्का।

महाराष्ट्र के अहमदनगर में साईंबाबा की समाधि के सौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी पहुंचे। यहां सालभर चले महोत्सव के समापन पर पहुंचे पीएम ने विशेष पूजा अर्चना की।
वह साईंबाबा शताब्दी पर विशेष चांदी का सिक्का भी जारी करेंगे। पीएम ने मंदिर में एक विशेष ध्वजा भी फहराई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल अक्टूबर में शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री एक विशेष विमान से शिरडी के नए हवाई अड्डे पर उतरे और हेलिकॉप्टर से श्री साईंबाबा संस्थान न्यास (एसएसएसटी) पहुंचे। बीजेपी नेताओं व महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। शिरडी साईं मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने एक विशेष ध्वजा भी फहराई। प्रधानमंत्री यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, प्लेनेटोरियम, वैक्स म्यूजियम, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत अन्य प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे। 
बता दें क‍ि सभी समुदायों में पूजनीय साईंबाबा का देहावसान 1918 में दशहरा के ही दिन अहमद नगर जिले के शिरडी गांव में हुआ था। उनकी समाधि की शताब्दी पर न्यास द्वारा पूरे साल उत्सव मनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक अक्टूबर 2017 को शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था। 

Leave a comment