1 दिवसीय गृहराज्य गुजरात दौरे पर PM मोदी,करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास ।

1 दिवसीय गृहराज्य गुजरात दौरे पर PM मोदी,करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे  शिलान्यास ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृहराज्य गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे।

इस दौरान वो राजकोट में संग्रहालय में तब्दील किये गये महात्मा गांधी के पुराने स्कूल और आणंद में अमूल के चॉकलेट संयंत्र के उद्घाटन समेत कई विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। मोदी किसानों के एक सम्मेलन और दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।पीएम सबसे पहले आणंद के मोगर में लगभग 190 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित हजारटन प्रति महिने की उत्पादन क्षमता वाले चॉकलेट संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और कोलकाता में स्थापित होने वाले इसके पहले डेयरी संयंत्र का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे। बाद में पीएम गुजरात राज्य पेट्रोनेट लिमिटेड की ओर से मुंद्रा पोर्ट और अंजार के बीच 375 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित करीब 67 किमी लंबे गैस पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे। और फिर पीएम राजकोट जाकर चौधरी हाई स्कूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a comment