पीएम मोदी ने फिनटेक समिट में लिया हिस्सा।

पीएम मोदी ने फिनटेक समिट में लिया हिस्सा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में फिनटेक समिट में हिस्सा लिया। यहां फिनटेक फेस्टिवल में उन्होंने की-नोट भाषण भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं ने आज दुनिया को अपनी तकनीक की शक्ति दिखाई है,

ये इवेंट इसी शक्ति को दिखाता है, उन्होनें बताया कि वह अपने देश के पहला प्रधानमंत्री हैं, जिन्हेंयहां की-नोट भाषण देने का मौका मिला है। यहां से ही हमने रूपे कार्ड की शुरुआत की थी।पीएम ने कहा कि आज दुनिया तकनीक के जरिए काफी जल्दी बदल रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार चलाने का तरीका बदल रहा है, गवर्नेंस में अब तकनीक हावी हो रही है, 2014 में जब हमारी सरकार आई तो हमने हर भारतीय को तकनीक से जोड़ने का लक्ष्य रखा। पीएम ने बताया कि तीन साल में 33 करोड़ नए बैंक खाते खोले गए हैं। मुद्रा लोन में 75 फीसदी लोन महिलाओं को दिया गया। भारत में 128 बैंक UPI से कनेक्टेड है।

 

Leave a comment