पीएम मोदी ने कहा सबका विकास ही सरकार का है लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा सबका विकास ही सरकार का है लक्ष्य

कर्नाटक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज सिद्दारमैया के बदामी निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे।इसके साथ ही बीजेपी के 23 स्टार प्रचारक कर्नाटक के अलग अलग इलाके में रोड शो के जरिए मतदाताओं से रूबरू होंगे। इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए पार्टी के एससी और एसटी मोर्चे के कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिए रूबरू हुए।

पीएम ने कहा कि बीजेपी का और सरकार का स्पष्ट मत है कि विभाजनकारियों नीतियों से देश का भला नहीं हो सकता है। 2014 में सत्ता में आने के बाद सबका विकास ही सरकार का लक्ष्य था और हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों को विपक्ष के हमलों से घबराने की जरूरत नहीं है। आप लोग सकारात्मक अंदाज में मतदाताओं के सामने अपनी बात रख सकते हैं। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आप लोगों तक पहुंचा सकते हैं। केंद्र सरकार ने दलितों पर अत्याचार की पहले से मौजूद 22 धाराओं को बढ़ाकर 47 कर दिया है। 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि उस पार्टी ने कभी भी बाबा साहेब आंबेडकर का सम्मान नहीं किया। आप देख सकते हैं कि सत्ता में रहने के बाद भी बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया। इससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी थी।

पीएम ने कहा कि स्टैंड अप और मुद्रा योजना के जरिए समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचने की कोशिश शुरू हुई थी। उन्हें ये कहने में आनंद की अनुभूति हो रही है कि दोनों योजनाएं बेहतर तरीके से जमीन पर उतरने में कामयाब हुई हैं।

 

Leave a comment