अहमदाबाद में 3 रोड शो रद्द,मोदी-राहुल और हार्दिक के रोड शो करने की नहीं मिली इजाजत।

अहमदाबाद में 3 रोड शो रद्द,मोदी-राहुल और हार्दिक के रोड शो करने की नहीं मिली इजाजत।

गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो रद्द कर दिए गए हैं। दोनों नेताओं को आज अहमदाबाद में रोड शो करने थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया। पीएम मोदी और राहुल गांधी के अलावा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी रोड शो करने की परमिशन नहीं दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है। प्रशासन का मानना है कि अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जिसके चलते पीएम मोदी और राहुल गांधी की अपील खारिज कर दी गई।हालांकि, पीएम मोदी को अहमदाबाद में रोड शो की परमिशन नहीं मिली, लेकिन वो अपनी प्रस्तावित रैली को संबोधित कर सकेंगे। पीएम मोदी को शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर रैली करनी है। वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पटेल को भी रोड शो रद्द कर कार से चुनाव प्रचार करने की परमिशन मिल गई है। हार्दिक को 4-5 गाड़ियों के साथ चुनाव प्रचार की इजाजत दी गई है। जबकि राहुल गांधी की अहमदाबाद में कोई रैली नहीं थी, ऐसे में वो आज अहमदाबाद में चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे।

Leave a comment