गणतंत्र दिवस पर 10 देशों से आएंगे अतिथि, पीएम मोदी ने 10 लीडर्स को दिया न्यौता।

गणतंत्र दिवस पर 10 देशों से आएंगे अतिथि, पीएम मोदी ने 10 लीडर्स को दिया न्यौता।

अगले साल रिपब्लिक डे परेड में एक या दो नहीं बल्कि 10 अलग-अलग देशों के चीफ गेस्ट्स आने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आसियान देशों के 10 लीडर्स को 69वें रिपब्लिक डे में आने के लिएन्यौता दिया है। इसी साल नवंबर में पीएम मोदी ने फिलीपींस में हुई 15वीं आसियान समिट में हिस्सा लिया था, जहां उनकी अलग-अलग देशों के नेताओं के साथ बातचीत हुई थी। माना जा रहा है कि इसी रिलेशन को आगे बढ़ाने के लिए पीएम सभी लीडर्स को परेड में बुलाना चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण में 8 सार्क देशों के नेताओं ने शिरकत की थी।सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने सभी 10आसियान देशों के लीडर्स को इनवाइट किया है। ये देश हैं - ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम और फिलीपींस।

आपको बता देंकि इससे पहले मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सभी 8 सार्क देशों के नेता पहुंचे थे...मोदी ने आसियान समिट के 50 साल पूरे होने की तारीफ करते हुए इसे गर्व और खुशी का मौका बताया था। उन्होंने कहा था कि आसियानभारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के सेंटर में है, भारत के आसियान देशों से मजबूत संबंध रहे हैं और वे इन संबंधों को और मजबूत बनाना चाहते हैं। 

Leave a comment