देशभर में आज लागू होगा ‘बेटी-बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ अभियान।

देशभर में आज लागू होगा ‘बेटी-बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ अभियान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान के झुंझुनूं जाएंगे। वे यहां वीरधरा से देश के मजबूत भविष्य की नींव रखेंगे।
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं राष्ट्रीय पोषाहार मिशन का भी आगाज करेंगे। कार्यक्रम में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उद्योगपति रतन टाटा सहित कई दिग्गज शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान ट्विटर पर लोगों को महिला दिवस के बारे में कुछ लिखने की अपील की है। उन्होंने इसके लिए #SheInspiresMe हैशटैग का उपयोग करने को कहा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। पीएम ने लिखा कि मैं वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई देता हूं, उन्होंने समाज और देश के लिए काफी काम किया है।
 
इस दौरान पीएम मोदी महिलाओं के लिए कई घोषणाएं करेंगे। पीएम की रैली से पहले झुंझुनूं को दुल्हन की तरह सजा दिया है। जगह-जगह बैनर होल्डिंग और स्वागत द्वार लगा कर पीएम के आगमन का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे झुंझुनूं पहुंचेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए तीन हेलीपैड भी बनाए गए हैं। पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं पीएम के कार्यक्रम से पहले वायुसेना के हेलीकॉप्टर झुंझुनूं पहुंचकर आधा दर्जन से ज्यादा बार हैडिंग का ट्रायल कर चुके हैं। दोपहर 1.30 बजे पीएम मोदी सभा स्थल पर बने मंच पर जाएंगे और पीएम मोदी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। वहीं पीएम मोदी की रैली को लेकर मुख्यमंत्री कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी। जिसके लिए खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभा स्थल का जायजा लिया। वहीं मुख्यमंत्री के झुंझुनूं दौर पर राजस्थान के कई मंत्री और विधायक भी पहुंचे थे। आलम यह है कि झुंझुनू की धरोहर पर मंत्रियों का जमावड़ा लग चुका है।
आपको बता दें कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर सीकर और झुंझुनूं देश के टॉप 10 जिलों में शुमार है। देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ बालिका शिक्षा को लेकर शेखावाटी के दो जिले सीकर और झुंझुनूं ने नाम किया है। जिसको देखते हुए पीएम मोदी की 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी की झुंझुनूं यात्रा तय हुई थी।

Leave a comment